Shodh Kya Hai? शोध क्‍या है?

  • 4 years ago
What is Research?
Research Methodology
शोध क्‍या है?
शोध ज्ञान की खोज और उसके विस्‍तार की प्रक्रिया का नाम है। नए ज्ञान की प्राप्ति के लिए व्‍यवस्थित प्रयत्‍न शोध है। नए तथ्‍यों की खोज या ज्ञात तथ्‍यों की नई व्‍याख्‍या शोध है। ज्ञात तथ्‍यों को परखने का काम शोध की मदद से किया जाता है। शोध की एक व्‍यवस्थित प्रक्रिया होती है। उसके बिना शोध संभव नहीं है। शोध की शर्त उसमें वैज्ञानिकता का होना है। आस्‍था या विश्‍वास के आधार पर शोध संभव नहीं है। मानविकी विषयों के शोधों में भी वैज्ञानिक व तार्किक विश्‍लेषण अपेक्षित है।
ओक्‍सफोर्ड की एडवांस्‍ड लर्नर डिक्‍शनरी के अनुसार रिसर्च या शोध 'ज्ञान की किसी भी शाखा में नए तथ्यों की खोज के माध्यम से सावधानीपूर्वक की गई जांच या पड़ताल है'।

शोध के बारे में कुछ प्रमुख विद्वानों की परिभाषाएं इस प्रकार हैं-

शोध में 'रचनात्मक कार्य को व्यवस्थित तरीके से किया जाता है, ताकि ज्ञान के भंडार को बढ़ाया जा सके, जिसमें मनुष्य, संस्कृति और समाज का ज्ञान शामिल है, और नए अनुप्रयोगों को विकसित करने के लिए ज्ञान के इस भंडार का उपयोग किया जाता है।'
'शब्द के व्यापक अर्थों में, शोध की परिभाषा में ज्ञान की उन्नति के लिए डेटा, सूचना और तथ्यों का जमावड़ा शामिल है।'
शोध की अवधारणा संबंधी हिंदी और अंग्रेजी किताबों में रेडमेन और मोरी (1923) की यह परिभाषा बहुत मशहूर है, 'नए ज्ञान की प्राप्ति के लिए किये गए व्‍यवस्थित प्रयत्‍न ही शोध हैं'।
पी.वी.यंग (सन् 1966) के अनुसार नवीन तथ्यों की खोज, प्राचीन तथ्यों की पुष्टि, तथ्यों की क्रमबद्धता, पारस्परिक सम्बन्धों तथा कारणात्मक व्याख्याओं के अध्ययन की व्यवस्थित विधि को शोध कहते हैं।
एडवर्ड (1969) के अनुसार किसी प्रश्न, समस्या, प्रस्तावित उत्तर की जाँच हेतु उत्तर खोजने की क्रिया शोध कहलाती है।
‘शोध किसी विषय या मुद्दे पर हमारी समझ बढ़ाने के लिए सूचनाएं एकत्रित करने और उनका विश्लेषण करने के लिए उपयोग किए जाने वाले चरणों की एक प्रक्रिया है।' क्रेसवेल ने इसके तीन चरण बताए हैं: सवाल पैदा करना, सवाल का जवाब देने के लिए डेटा इकट्ठा करना और सवाल का जवाब प्रस्तुत करना।

Category

📚
Learning

Recommended