• 8 years ago
Akbar was the Mughal King and Birbal was the (Wazir-e Azam) of the Mughal court in the administration of the Mughal emperor Akbar. He was one of his most trusted members along with being a part of Akbar's inner council of nine advisors, known as the navaratna, a Sanskrit word meaning nine jewels. Birbal was one of only a few persons other than Akbar that were Din-i-Ilahi believers.
Birbal's duties in Akbar's court were mostly military and administrative, but he was also a very close friend of the emperor, who appreciated Birbal for his wit and wisdom, often involving humorous exchanges. These and other stories have become part of a rich tradition of folklore and legend.

So here check out one story "The Oil Man and Butcher"

एक दीन दो आदमी इंसाफ माँगने बीरबल के पास उसके घर आते हैं । तभी अगबर बीरबल के घर आते हैं । बीरबल के कहने पर वे दोनों अपनी कहानी बताने लगते हैं । तभी उन दोनों मेंसे एक आदमी बताने लगा । उस का नाम गंगुतेली था । वो शहर के काफी व्यापारी और दुकानों को तेल बेचता था एक दीन उस का कारोबार बहुत अछा हुवा । वो लच्छुराम नामाक कसाई के दुकान से गुजर रहा था । तभी उस कसाई ने अंदर बुलाया और तेल माँगाने लगा । उस गंगुतेली उसे दो रुपए का तेल दिया । लच्छुराम उसने एक चांदी का सिक्का दिया और छुट्टे माँगे । गंगुतेली ने छुट्टे देनेकेलिए अपनी पैसो कि थैली निकली उसे देखक कर लच्छुराम को लालच आया । उसने गंगुतेली से कहा तुम थक गए होगे सारा दिन ये बोज़ा उठाकर क्यों न अन्दर हात धोकर मेरे साथ थोड़ी लस्सी पिलो । लच्छुराम का कहना मानकर गंगुतेली अपनी थैली बाहर रखकर अन्दर हाथ धोने चला जाता हैं । तभी लच्छुराम उसकी थैली चुराने कि कोशिश करता हैं और ये गंगुतेली देख लेता हैं । गंगुतेली कहता हैं ये क्या कर रहे हो ये मेरे पैसे हैं । लच्छुराम कहता हैं ये मेरे पैसे हैं और दोनों मैं झगड़ा होता हैं । बीरबल लच्छुराम से पूछता हैं क्या ये सच हैं तभी वो मना करता हैं और कहता हैं कि इसने मेरे पैसे चुराए हैं । इसी बात का इंसाफ माँगने वे दोनों बीरबल के पास आते हैं ।

अब बीरबल असली चोर को कैसे ढूंढ़ता हैं ये जानने केलिए ये वीडियो देखे ।

Check out more video on http://www.thekidzmania.com

Subscribe us on YT : http://www.youtube.com/user/TheKidzMania

Like us on Facebook https://www.facebook.com/TheKidzMania

Follow us on Twitter https://twitter.com/TheKidzMania

Category

👻
Kids

Recommended