• 8 years ago
गोल-गोल चक्कर लगाता ये करतबी ट्रेक्टर: -
आपने कभी किसी ट्रेक्टर को करतब करते देखा है. जी हाँ, उसी ट्रेक्टर की बात हो रही है जिसका इस्तेमाल खेतों में होता है, सामान लाने-लेजाने में किया जाता है और शहरों की अपेक्षा गाँव में ये अधिक देखे जाते हैं. ये देखिये आपके सामने हाज़िर है करतब करता ये ट्रेक्टर. इस शख्स ने किस तरह से इसके आगे के पहियों को हवा में लटका रखा है और अपनी जगह पर ही गोल-गोल घुमा रहा है. ऐसा इसने एक बार नहीं कई बार किया. बार-बार आगे की पहियों को उठाता, गोल-गोल घुमाता और फिर आगे की तरफ बढ़ा देता. यहाँ खड़े सभी लोग इस नज़ारे का मज़ा ले रहे थे. लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा की अगर बैलेंस खराब हुआ तो फिर क्या होगा. इस तरह की चीज़ों का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से किया जाना चाहिए.ऐसी भारी-भरकम चीज़ों से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए वरना जान पर बन सकती है.

One Stop for the Indian Videos, Songs, Movies and Infotainment.

Category

😹
Fun