एक जिंदगी ऐसी भी, देखें पूरी खबर ‘60 सेकेंड’ में

  • 8 years ago
नदी के बीच चल रहे ये ग्रामीण कोई करतब नही दिखा रहे है बल्कि इनके जैसे दर्जनों ग्रामीण प्रतिदिन अपने गांव इसी रास्ते से जाते है। नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाडा के मिटकूलवाडा में जुगाड से बने इस पुल को दो पेडों के बीच बिजली का तार बांधकर बनाया गया है। इस पुल से प्रतिदिन ग्रामीण और स्कूली बच्चे एक गांव से दूसरे गांव जाते है। ग्रामीण बताते हैं कि ये सिलसिला पिछले 15 सालों से लगातार चलता चला आ रहा है। बारिश के दौरान गांव वालों को इस समस्या से अक्सर दो-चार होना पड़ता है।

Category

🗞
News

Recommended