500 and 1000 currency banned in India. पीएम मोदी ने कहा कि 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक पांच सौ और एक हजार के नोट बैंकों में जमा कराए जा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए बड़ा एलान किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मंगलवार की रात से पांच सौ और एक हजार के नोट बंद हो जाएंगे। पीएम का ये एलान कालेधन पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक पांच सौ और एक हजार के नोट बैंकों में जमा कराए जा सकते हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 9 नवम्बर और कुछ स्थानों में 10 नवम्बर को भी एटीएम काम नहीं करेंगे तथा 9 नवंबर को सभी बैंक पब्लिक कार्य के लिए बंद रहेंगे। चेक, डेबिट कार्ड अौर क्रेडिट कार्ड से लेनदेन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा अॉनलाइन भुगता पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा 2 हजार रुपए के नोट जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अब एटीएम से एक दिन में केवल दो हजार रुपए ही निकाल सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जिसना सहयोग अापसे मिलेगा, उतना शुद्धिकरण होगा।
Category
🗞
News