नगरोटा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को चेताया

  • 8 years ago
नगरोटा में हमले के बाद भारत ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करे। भारत सरकार अब नगरोटा हमले की पूरी जानकारी आने का इंतजार कर रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित कई हमले सहे हैं। पार्लियामेंट पर हमला, 26/11 हमला, पठानकोट हमला, रामपुर में सीआरपीएफ पर हमला, अब ये नगरोटा का हमला। ये कुछ ऐसे उदाहरण हैं जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि ये एक दो हफ्ते या महीने का मुद्दा नहीं है। हमें सिर्फ उसके बारे में नहीं सोचना चाहिए जो हुआ है, बल्कि उसके बारे में भी सोचना चाहिए जो नहीं हुआ है। सरकार ने इस हमले को काफी गंभीरता से लिया है।

Recommended