• 8 years ago
आगरा की कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता आज उस समय मिली जब चेकिंग के दौरान लगभग दो क्विंटल चांदी उसके हाथ लगी। पुलिस ने एक यूटिलिटी गाड़ी पर शक होने पर उसे रोका और जांच से पता चला कि उसमें चांदी भरकर शहर से बाहर ले जाया जा रहा है। गाड़ी को चांदी समेत जब्त कर लिया गया है। कोतवाली में चांदी को लेने जब व्यापारी पहुंचे तो उनसे उस चांदी का हिसाब मांगा गया, अब व्यापारी से सम्बंधित विभाग द्वारा पूछताछ की जाएगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Category

🗞
News

Recommended