विधानसभा चुनाव सर पर है अब ऐसे में सभी पार्टियां जी-तोड़ मेहनत करने में जुटी हुई है फिर चाहे वो पार्टी का बखान करना हो या फिर, जीत का दावा करना। इसी तरह जीत के लिए शिद्दत कर रहे मनीष सिसोदिया ने मोहाली में एक रैली के दौरान कहा था कि पंजाब के सीएम तो केजरीवाल ही बनने वाले हैं।अब इस बयान पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल पर बड़े ही मजाकिया अंदाज में ट्वीटर पर निशाना साधा और एक के बाद एक ताबड़तोड़ ट्वीट कर डाले, उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी से दिल्ली का कचरा तो साफ नहीं हो रहा अब चले हैं पंजाब और गोवा का कचरा साफ करने, साथ ही उन्होने केजरीवाल को नंबर 2 का फेंकू कह दिया. अब राजनीति में बयानबाजी तो चलती ही आई है और इसमे कोई दो राय नहीं है कि आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी।
Category
🗞
News