Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/31/2017
लश्कर सरगना हाफिज सईद को पाकिस्तान में नज़रबंद कर लिया गया है। इस कार्रवाई पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और उससे जुड़े आतंकी संगठनों पर कार्रवाई के साथ ही तय होगा कि पाकिस्तान इस मामले को लेकर कितना गंभीर है। हाफिज सईद पर नजरबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि - सीमापार आतंकवाद में शामिल आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई से ही पाकिस्तान की गंभीरता का पता चल पाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि 'भारत ने यूएनएससी के नियम 1267 के तहत तमाम आतंकी संगठनों, उनकी संपत्तियों और उससे जुड़े आतंकियों पर सख्ती करने की मांग की है। हम ये भी मांग करते हैं कि इस नियम के तहत तमाम आतंकियों को लाया जाए। हाफिज सईद को जिस तरह से नजरबंद किया गया है इस तरह की कार्रवाई हम पहले भी देख चुके हैं.'

Category

🗞
News

Recommended