संसद में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को भी लपेटे में ले लिया। कांग्रेस के काल का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा 'यदा जीवेत सुखं जीवेत, ऋण कृत्वा, घृतं पीवेत', यानि जब तक जिओ सुख से जिओ, उधार लो और घी पिओ। इसी लाइन के बाद उन्होंने भगवंत मान पर चुटकी लेते हुए कहा कि उस जमाने में उधार लेकर घी पीने का दौर था, इसलिए घी कहा, यदि भगवंत मान रहते तो कुछ और पीने के लिए कहते। पीएम के इस बयान पर भगवंत मान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद की गरिमा गिराई है। ऐसा लग रहा था कि पीएम मोदी लोकसभा को नहीं किसी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्हें साफ लग रहा है कि वह पंजाब में हार रहे हैं, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं।
Category
🗞
News