Kabhi Jo Badal barse _ Full Song _ Sunny Leone _ shreya ghoshal _ Jackpot 2013 _

  • 7 years ago
इंटरनेशनल पोर्न स्टार सनी लियोन की हर अदा कातिल है. हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म 'जैकपॉट' का नया गाना कभी जो बादल बरसे रिलीज हुआ है. इस गाने में उनके साथ फिल्म के हीरो सचिन जोशी हैं.

गाने में सनी अपने एक्स फैक्टर को बखूबी दिखा रही हैं और पानी के बीच कभी पियानो बजातीं तो कभी बिस्तर पर सचिन के साथ हॉट अंदाज मे नजर आ रही हैं. गाने को बहुत ही खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है.

सनी लियोन की इस फिल्म को कैजाद गुस्ताद ने डायरेक्ट किया है. कैजाद ने ही 'बूम' के जरिये कटरीना कैफ को 2003 में लॉन्च किया था. यह कॉमेडी थ्रिलर 13 दिसंबर को रिलीज हो रही है. गोवा के कैसिनो पर आधारित इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह भी हैं. सनी का एक्स फैक्टर देखने के लिए तैयार रहें.

Category

🎵
Music