वृंदावन मथुरा उत्तर प्रदेश :- होली के मौके पर बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने वृंदावन में जमकर होली खेली। होली की मस्ती में सराबोर होकर जहां हेमा ने लोगों पर रंग डाला, वहीं फागुन के गीतों पर जमकर थिरकीं। उन्होंने स्पेशल पिचकारी से टेसू से बना रंग भक्तों की भीड़ पर रंग डाला। इस मौके पर हेमा मालिनी ने कहा, 'मैं ब्रज की होली और पार्टी की जीत दोनों का आनंद ले रही हूं। सभी को होली की शुभकामनाएं।'. इस अवसर पर देश विदेश से आए लाखों लोग खुद को ब्रज की होली के रंग में रंगते नजर आएमंदिर की छत से खास पिचकारी से टेसू से बने रंग से नीचे खड़े हुजूम को रंगा जा रहा है और इस दिलचस्प होली में खुद हेमा मालिनी भी शामिल रहीं. ये होली कृष्ण की भक्त और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के लिए बेहद खास है. ब्रज की होली की बात ही निराली है. यहां सिर्फ ब्रजवासी ही नहीं दूर-दूर से लोग होली खेलने और ब्रज के रंगों में खुद को रंगने आते हैं. भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में होली का हर दिन अलग होता है कभी साधुओ की होली तो कभी गुलाल की होली तो लट्ठ बरसाती लट्ठमार होली. इस होली का आनंद तब और बढ़ जाता है जब ये होली नन्द बाबा के भवन नन्द भवन में हो. तभी तो लोग दुनिया भर से यहां रंगों में सराबोर होने पहुंचते हैं. नन्द भवन में भगवान और भक्तो ने ऐसी होली खेली जिसे देख कर आप भी यहां की होली की मस्ती में झूम उठेंगे नन्द भवन के पुजारी यहां आने वाले श्रद्धालुओं पर पारंपरिक सोने और चांदी से पिचकारियों से रंग बरसाते है और हर कोई भगवान के रंग में रंग जाता है. माना जाता है यहाँ होली श्रद्धालु सीधे भगवन के साथ होली खेलते है जिसके लिए भगवान खुद अपने नियत स्थान को छोड़ बहार बरामदे में विराजमान होते है|
__
प्रिय दर्शक ,
ताजा खबरों के लिए हमारे चैनल को Subscribe कीजिये ||
आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है , कृपया अपना सुझाव दे
__________________________________________
अगर आपको किसी वीडियो को लेकर शिकायत है , या आपको लगता ये वीडियो You Tube पे नहीं होना चाहिए तो कमेंट बॉक्स में लिखे ,
__________________________________________
If you have a complaint about a video, or you should not be on the You Tube video written in the the comment box....
__
प्रिय दर्शक ,
ताजा खबरों के लिए हमारे चैनल को Subscribe कीजिये ||
आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है , कृपया अपना सुझाव दे
__________________________________________
अगर आपको किसी वीडियो को लेकर शिकायत है , या आपको लगता ये वीडियो You Tube पे नहीं होना चाहिए तो कमेंट बॉक्स में लिखे ,
__________________________________________
If you have a complaint about a video, or you should not be on the You Tube video written in the the comment box....
Category
🗞
News