Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/13/2017
दही का प्रयोग आपको दे गोरी चमकदार त्वचा साथ में रेशमी चेहरा और स्वस्थ शरीर || Health benefits of Curd in Hindi दोस्तों दही हमारे भोजन में शामिल तो है पर क्या आप जानते है की दही में विटामिन फास्फोरस प्रोटीन जिंक और पोटासियम पाया जाता है जो हमारे शरीर के पोषण के लिए जरुरी तत्व है दही में केल्सियम भरपूर मात्रा में होता है जो हमारे दांतों और हड्डियों को मजबूत करता है इसके आलावा दही से हमारे चहरे और त्वचा के लिए अनेकों प्रकार के देसी नुस्ख़े तैयार होते है जिससे हम अपने सोंदर्य में इजाफा कर सकते है इस विडिओ में आप उन फायदों में से कुछ के बारे में आप जान कर उनका लाभ उठावे |
दोस्तों हमने यह चैनल बनाया ही इसलिए है ताकि हमारे बुजुर्गों द्वारा बताये गए देसी और घरेलु नुश्खों को हम आप तक पहुंचा सकें | दोस्तों देसी नुस्खों का साइड इफ्फेक्ट भी कम ही होता है और हम छोटी छोटी व्याधियों में डॉक्टर और हॉस्पिटल के चक्कर से भी बच जाते है तथा अनावश्यक खर्च से भी हमें छुटकारा मिलता है
आशा है दोस्तों आप सभी को हमारे विडिओ पसंद आ रहे होंगे और आप इनका लाभ भी उठा रहे होंगे, दोस्तों विडिओ लाइक करें और अपने दोस्तों को भी भेजें ताकि उन्हें भी इनका लाभ हो ,

Recommended