• 7 years ago
दिनेश कार्तिक ने साथी खिलाड़ी की प्रेग्नेंट वाइफ से की शादी || दोस्त को दिया धोखा ||

दिनेश कार्तिक की पर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल भरी रही है. उन्हें अपने ही टीम के खिलाड़ी मुरली विजय से धोखा मिला था. साल 2007 में कार्तिक की शादी बचपन की दोस्त निकिता से हुई.


साल 2012 में आईपीएल-5 के दौरान कार्तिक और निकिता साथ थे। इसी वक्त मुरली विजय की पहचान दिनेश कार्तिक की वाइफ से हुई।


इसके बाद निकिता का अफेयर गुपचुप तरीके से मुरली विजय से हो गया. फिर दोनों एक-दूसरे से मिलने भी लगे. दिनेश को जैसे ही अपनी वाइफ और मुरली विजय के अफेयर का पता चला, उन्होंने आनन-फानन में तलाक दे दिया.


तलाक के वक्त निकिता प्रेग्नेंट थीं. तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली. कार्तिक ने कभी बेटे पर अपना हक जताने की कोशिश भी नहीं की.


हालांकि इसके बाद उनके जीवन में इंटरनेश्नल स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल की एंट्री हुई. दिनेश कार्तिक और दीपिका की मुलाकात 2013 में हुई थी. दीपिका ने दिनेश कार्तिक को इस बुरे दौर में काफी सपोर्ट किया

Category

🥇
Sports

Recommended