Virendra Sehwag says, My name was enough for the CV । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Team India's exalted batsman Virender Sehwag has dismissed all the rumours that he had sent the CV of two lines for the post of India's head coach. Sahwag says that if he had to send such a small application then his name was enough. The CV he sent was in line with the BCCI guidelines. He added, "I would like to see the CV of the two lines from the media. If I had to send a CV of two lines, then my name was enough for that. " Find out more in this video.

टीम इंडिया के पूर्व दमदार बल्लेबाद वीरेंद्र सहवाग ने सारी खबरों को खारिज कर दिया है कि भारत के हेड कोच के पद के लिए उन्होंने दो लाइन का सीवी भेजा था। सहवाग का कहना है कि अगर उन्हें इतना छोटा आवेदन ही भेजना होता तो इसके लिए उनका नाम ही काफी था । सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर अपने मजाकिया ट्वीट्स के लिए मशहूर सहवाग ने कहा कि उन्होंने जो सीवी भेजा, वह बीसीसीआई के दिशा निर्देशों के अनुरूप था. सहवाग ने कहा कि ''मैं मीडिया से वह दो लाइन का सीवी देखना चाहूंगा। यदि मुझे दो लाइन का सीवी ही भेजना होता तो उसके लिए मेरा नाम ही काफी था.'' सहवाग ने कहा कि वह सौरव गांगुली को सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान मानते हैं साथ ही यह भी कहा कि सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सहवाग ने कोच के लिए दो लाइन का सीवी भेजा है । बहरहाल, सहवाग तो सहवाग ही हैं. उन्होंने सिर्फ दो लाइन में आवेदन भेजा है. उन्होंने अपने एप्लीकेशन के साथ कोई फॉर्मल सीवी अटैच नहीं किया है. इसके बाद बोर्ड की ओर से उनसे डिटेल सीवी भी अटैच करने के लिए कहा गया है. उनकी डिटेल सीवी आने के बाद उन्होंने इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

Recommended