• 7 years ago
We consider this earth like our mother and also worship her. Regardless of how we are, our mother earth forgives us. But sometimes, our bad deeds upset our mother also. Likewise there are some thoughts in Niti Shahstra which inspires us to do good deeds but also explains that Mother earth won't forgive you if you get involved in certain deeds. Watch here Acharya Rajendra Mishra talking more about Niti Shastra.

हम इस धरती या पृथ्वी को माँ समान मानते है और माँ समझ कर पूजते भी है. हम चाहे कैसे भी हो पर हमारी धरती माँ हमें माफ़ कर देती है. फिर भी एक माँ अपने कुपुत्र से कभी न कभी दुखी होती है. यदि पुत्र किसी काम का न हो या कोई काम न करता हो तो माँ उससे दुखी होती है. इसी प्रकार कुछ लोग ऐसे भी है जो ऐसे काम कर जाते हैं इन्हें निति शास्त्र में गलत माना गया है और जिससे धरती माँ भी माफ़ नहीं करती, आएये इस बारे में और जानते हैं आचार्य राजेंद्र मिश्रा से...

Recommended