• 7 years ago
लड़के भी नही बताते किसी को अपने ये राजरुषों को भी अपना चेहरा फेश वॉश से धुलना चाहिए। खासतौर से अगर आप बाइ
क चलाते हैं तो चेहरे पर धूल वगैरह चिपक जाती है। साधारण साबुन से धोने की बजाए आप फेश वॉश का इस्‍तेमाल करें, चेहरा दमक उठेगा। फेश वॉश का इस्तेमाल हमेशा अपनी स्किन और चेहरे की बनावट के हिसाब से करें। मर्दों में ड्राई स्किन के लिए ऐलोवेरा फेसवॉश सबसे बेस्ट है। जबकि ऑयली स्किन वाले पाइनएप्पल फेसवॉश का इस्तेमाल करें।

Recommended