• 7 years ago
राजधानी के उतरेठिया इलाके में सेंट जॉन विएनी स्कूल में एक टीचर ने 7 साल के स्टूडेंट को बुरी तरह पीटा. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि टीचर ने 2 मिनट के भीतर छोटे से बच्चे को 50 से ज्यादा थप्पड़ मारे. बच्चे की गलती महज इतनी थी कि अटेंडेंस के दौरान वो ठीक से यस मैम नहीं बोल पाया था. शिकायत मिलने पर स्कूल ने टीचर को निकाल दिया है. पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर ली है.

टीचर रितिका पर आरोप है कि 3rd क्लास का स्टूडेंट जब यस मैम नहीं बोल पाया तो उसने बच्चे को थप्पड़ मारे. उसका चेहरा नोंच लिया और उसका सिर ब्लैकबोर्ड से टकरा दिया. टीचर का ये बर्ताव स्कूल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. बच्चा घर पहुंचकर रोने लगा और मां बाप से शिकायत की.
बच्चे के शिकायत के बाद सीसीटीवी की जांच हुई. वीडियो में दिखाई दिया कि बच्चे की पिटाई से दूसरे स्टूडेंट डर गए और अपना सिर नीचे की तरफ छिपा लिया. पिटाई के बाद जब बच्चा गिर गया तो टीचर क्लास से चली गई.
स्कूल प्रशासन ने एक्शन लिया
जॉन विएनी स्कूल के प्रिंसिपल फादर रोनाल्ड रोड्रीजफ ने कहा, पैरेंट्स ने जब इस मामले में कंप्लेन की तब तक टीचर स्कूल से जा चुकी थी. प्रिंसिपल ने महिला टीचर रितिका को स्कूल से निकाल दिया है. उसके खिलाफ जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
स्कूल जाने से डर रहा है बच्चा
पैरेंट्स का कहना है कि बच्चे के पिटाई के बाद वो बुरी तरह डर गया है और स्कूल जाने को तैयार नहीं हो रहा है. टीचर के खिलाफ पीजीआई थाने में तहरीर दी गई है.
पीजीआई थाने के एसओ बृजेश राय के मुताबिक, पैरेंट्स की तरफ से बुधवार को जान विएनी स्कूल की टीचर रितिका के खिलाफ शिकायत दी गई है. टीचर के खिलाफ मिली शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है.

Category

🗞
News

Recommended