• 8 years ago
दुकान व घर के बाहर नींबू मिर्च टांगने का वैज्ञानिक कारण
क्या सच में बुरी नजर से बचाता है नींबू-मिर्च
लोग नजर से बचने के लिए बहुत सारे तरीको को अपनाते हैं। अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने घरों अौर दुकानों पर नींबू मिर्च टांगते हैं। ऐसा अपने घर अौर व्यापार को बुरी नजर से बचाने के लिए किया जाता है। इस प्रकार नींबू मिर्च लटकाने के पीछे तंत्र-मंत्र अौर मनोविज्ञान से संबंधित कारण भी होते हैं। माना जाता है कि नींबू, तरबूज, सफेद कद्दू अौर मिर्च का प्रयोग तंत्र अौर टोटकों के लिए किया जाता है। नींबू अौर मिर्च का प्रयोग बुरी नजर से बचाने के लिए किया जाता है। माना जाता है कि नींबू का खट्टा और मिर्च का तीखा स्वाद बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग कर देता है। जिससे वह अधिक समय पर घर या दुकान को नहीं द%E

Recommended