• 7 years ago
ये हे बूटस्ट्रैप टुटोरिअल पार्ट १1 और इस विडियो में हम जानेगे प्रिंट क्लास्सेस के बारे में. इन्हें रेस्पोंसिवे यूटिलिटी क्लास भी कहा जाता है .आप प्रिंट क्लास्सेस को प्रिंटिंग के दोरान कुछ एलिमेंट को show और hide करने के लिए use कर सकते है.
यहाँ हमने दो column लिए है और यहाँ हम col-xs-१२ का उपयोग करेंगे सभी screen size के लिए. ये जो पहला column है मान लीजिये हमें प्रिंट करते समय नहीं दिखाना है . मगर उसे हमें braouser पे दिखाना है. तो हम hidden-print का उपयोग करेंगे. ठीक से समाज ने के लिए में इसका टेक्स्ट बदल देता हू. braouser पे दिखेगा पर प्रिंट पे नहीं दिखेगा.
और ये जो दूसरा column है . ये प्रिंट में दिखाना है और ब्रौसेर में नहीं दिखान है. तो इसके लिए हम visible-print का उपयोग करेंगे. ठीक से समाज ने के लिए में इसका टेक्स्ट बदल देता हू. braouser पे नहीं दिखेगा पर प्रिंट पे दिखेगा. तो चलिए हमारे चंगेस सेव कर लेते है.वो column जिसमे हमने hidden-print डिफाइन किया था वो ब्रौसेर में visible है. और जब में ये पेज प्रिंट करता हू look at that जहा हमने visible-प्रिंट क्लास लगाई थी वोही column प्रिंट में आ रही है.
तो ये क्लास्सेस उसे होती है प्रिंटिंग पर्पस के लिए .

Category

🤖
Tech

Recommended