• 8 years ago
Indian Railways to launch 'Golden Standard Scheme' with New Delhi-Kathgodam Shatabdi. Under this scheme, the first train is Kathgodam Shatabdi between Kathgodam from New Delhi to Kathgodam. Several such changes have been made in trains under the Swarna Yojana, which will provide facilities like plane in the train. Former railway minister Suresh Prabhu has started a 'Swarna Train Yojana' of Rs. 25 crore to replace the 30 premier trains. facilities like flight will be provided in this scheme in the Shatabdi and the Rajdhani trains. To protect the passengers, CCTV cameras will be installed in the train. Watch this video for more details.

रेल मंत्रालय बहुप्रतिक्षित स्वर्ण ट्रेन योजना सोमवार से शुरू हो जाएगी। इस योजना के तहत पहली ट्रेन नई दिल्ली से काठगोदाम के बीच चलने वाली काठगोदाम शताब्दी होगी। स्वर्ण योजना के तहत ट्रेनों में कई ऐसे बदलाव किए गए हैं जिससे ट्रेन में प्लेन जैसी सुविधाएं दी जाएं। इसमें न केवल ज्यादा साफ-सफाई होगी, बल्कि यात्रियों के मनोरंजन का भी खास खयाल रखा जाएगा।पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे की 30 प्रीमियर ट्रेनों जिनमें राजधानी और शताब्दी शामिल हैं, उनकी सूरत बदलने के लिए 25 करोड़ की 'स्वर्ण ट्रेन योजना' शुरू की थी। इस योजना में शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में प्लेन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और आरपीएफ जवानों को तैनात किया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Category

🗞
News

Recommended