• 8 years ago
Uttar Pradesh: A short film was released a few days ago in Lucknow. The 18-minute film is 'Kya Kasoor'. What is the biggest feature of this short film is that in this one painful story of a transgender has been reported. More important than this, the film has been directed by the same genre and also in the lead role. Yes, we are talking about the teacher of transgender Payal Singh in Lucknow, who wrote her painful story. Payal told how a teacher used to dance in his school and father would beat him at home.

कुछ दिनों पहले लखनऊ में एक शॉर्ट फिल्‍म रिलीज की गई। महज 18 मिनट की इस फिल्‍म का नाम 'क्‍या कसूर' है। इस शॉर्ट फिल्‍म की जो सबसे बड़ी खासियत है वो ये है इसमें एक किन्‍नर की दर्दनाक कहानी बयां की गई है। इससे भी खास बात ये कि इस फिल्‍म को उसी किन्‍नर ने डायरेक्‍ट किया है और लीड रोल में भी वही है। जी हां हम बात कर रहे हैं लखनऊ में किन्‍नरों की गुरू पायल सिंह की जिसने अपनी दर्दनाक कहानी बयां की है। पायल ने बताया कि कैसे उनके स्‍कूल में टीचर डांस करवाता था और घर पर पिता जी पीटते थे।

Category

🗞
News

Recommended