• 8 years ago
Thyroid disorders are common. In fact, about 12% of people will experience abnormal thyroid function at some point during their lives. The report says that Women are 8 times more likely to develop a thyroid disorder than men. Also, thyroid problems increase with age and may affect adults differently than children. Witnessing stressful lifestyle these days Doctors recommend Thyroid test in every 6-8 months. Let's check out in today's video, how to identify the disorder at an early stage and start treatment. Watch the video to know more.

थायराइड की समस्या इन दिनों तेजी से बढ़ रही है। सिर्फ बुजुर्गों में ही नहीं यह बीमारी युवाओं में भी लगातार देखने को मिल रही है। ज्यादा काम न करने पर भी थकान हो जाना, सांस फूलना, वजन बढ़ना ये शरीर में होने वाले कुछ ऐसे बदलाव होते हैं, जिनपर हम ध्यान नहीं देते लेकिन यह लक्ष्ण किसी गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं। थायराइड भी इनमें से एक है।थायराइड ऐसी समस्या है, जिसका पता काफी दिनों बाद चलता है। इसके शुरूआती लक्षणों को लोग आमतौर पर छोटी मोटी परेशानी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो आगे चल कर बड़ी समस्या बन जाती है। आज इन्ही लक्षणों के बारे में हम आपको बताएँगे, ताकि आप इन लक्षणों को पहचानकर वक्त रहते इसका इलाज करवा सकें।

Recommended