• 8 years ago
The agitation of Anganwadi workers became fierce. Stir was caused when a Romeo loafer teasing them.

हापुड़। हापुड़ की नगरपालिका में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना उग्र हो गया। हड़कंप तब मच गया जब एक मनचले ने आकर धरना दे रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से साथ छेड़छाड़ कर दी। छेड़छाड़ के बाद गुस्साई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मनचले युवक की जमकर लात-घुसों से पिटाई कर दी, जैसे की आप लाइव तस्वीरों में भी देख रहे हैं कि कैसे छेड़छाड़ के विरोध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनचले युवक की जमकर पिटाई कर रही हैं। बता दें की हापुड़ की नगरपालिका में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही हैं। धरना स्थल पर मनचले द्वारा छेड़छाड़ देख आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और महिलाओं ने मनचले युवक की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। जैसा की आप लाइव और एक्सक्लूसिव तस्वीरों में भी देख पा रहे है कि काफी देर तक उसकी पिटाई ऐसे ही होती रही, इसके बाद इस मनचले युवक को वहां से भगा दिया गया।

Category

🗞
News

Recommended