Vote के बाद Narendra Modi के Road Show पर भड़की Congress, EC को घेरा | वनइंडिया हिन्दी

  • 7 years ago
The Congress strongly objected to Modi’s “roadshow” after he voted in Ahmedabad which it said was a flagrant violation of the model code of conduct. The Congress on Thursday made a strong attack on the Election Commission, accusing it of becoming a “puppet” in the hands of Prime Minister Narendra Modi who, it said, was breaking rules in a last bid to save the BJP’s “sinking ship” in Gujarat.

गुरुवार को पीएम मोदी ने रानिप में अपना वोट डाला... इस दौरान बूथ के बाहर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.. पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद अपनी गाड़ी में खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.. माहौल रोड शो जैसा ही था और कांग्रेस ने अब इसी को मुद्दा बना लिया है... गुरुवार को गुजरात चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और पीएम मोदी पर हमला बोल दिया...कांग्रेस ने मोदी के रोड शो को लेकर इलेक्शन कमीशन तक को कठघरे में खड़ा कर दिया है ऐसे में चुनाव आयोग कोई फैसला लेती है या नहीं ये देखना होगा.. नरेंद्र मोदी की गुजरात में लोकप्रियता जगजाहिर है ऐसे में उनका वोट डालने के बाद लोगों का अभिनंदन स्वीकार करना और उस पर कांग्रेस की राजनीति का शुरू होना दर्शता है की कांग्रेस भी अब चुनावी दंगल में कोई वार खाली नहीं छोड़ना चाहती है...

Recommended