Raipur में Hospital की लापरवाही से गई मरीज की जान, दो घंटे तक नहीं मिला stretcher । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
A painful case has emerged from Chhattisgarh's Raipur. Where the hospital's negligence has surfaced. In Chhattisgarh, a patient died due to lack of treatment, after which questions on hospital administration have arisen. A patient died in distress due to lack of stretcher in a medical college in Chhattisgarh, that the information was not provided to the family by the hospital administration for eight hours of the patient's death. In this case, the relatives of the deceased informed that their patient was not given stretcher for two hours due to which the patient died.

छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। छत्तीसगढ़ में एक मरीज की इलाज के अभाव में तड़पते हुए मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के एक मेडिकल कॉलेज में स्ट्रेचर नहीं मिलने की वजह से एक मरीज की तड़पते हुए मौत हो गई, आलम यह था कि मरीज की मौत के आठ घंटे तक अस्पताल प्रशासन की ओर से इस बात की जानकारी परिजनों को नहीं दी गई। वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके मरीज को दो घंटे तक स्ट्रेचर नहीं दिया गया जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गई।

Recommended