Bhima Koregaon घटना पर बोले CM Fadnavis, अफवाहों पर न दें ध्यान | वनइंडिया हिन्दी

  • 7 years ago
CM Fadnavis assures judicial probe in Bhima Koregaon violence. Talking about yesterday's Bhima Koregaon violence, Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis has said that a request will be made to the Supreme Court to initiate a judicial probe in the Pune violent incident in Bhima Koregaon.

1 जनवरी 1818 के दिन अंग्रेजों और पेशवा बाजीराव द्वितीय के बीच कोरेगांव भीमा में युद्ध हुआ था जिसमें पेशवा को अंग्रेजों से पटखनी मिली थी... ईस्ट इंडिया कंपनी की फौज में बड़ी संख्या में दलित भी शामिल थे... इस घटना के इस बार 200 साल पूरे होने पर सोमवार को कोरेगांव भीमा में कार्यक्रम का आयोजन हुआ और जश्न मनाया गया.. जो अब हिंसा में तब्दील हो गई है... इस जातीय हिंसा पर महाराष्ट्र के सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की अफवाहों पर ध्यान न दें... सीएम देवेंद्र फडनवीस ने मृतक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है और साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने की सभी से अपील की..

Recommended