• 7 years ago
विराट कोहली और शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका की सड़क पर ही शुरू कर दिया भांगड़ा ! विडियो हुई वायरल !

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरिज से पहले टीम इंडिया मस्ती के मूड में नजर आ रही है। हाल ही में विराट और शिखर धवन भी साउथ अफ्रीका की सड़कों पर डांस करते नजर आएं। दरअसल, सोशल मीडिया पर विराट और शिखर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये दोनों स्टार बल्लेबाज केपटाउन की सड़क पर भांगड़ा कर रहे हैं। ये वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। शॉपिंग के लिए निकले विराट और शिखर ने सड़क पर डांस शुरू कर दिया। इस दौरान शिखर के बेटे जोरावर भी मस्ती के मूड में दिखाई दिए।

बता दें कि टीम इंडिया 56 दिन के दौरे पर है। जहां वो तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत ने साल 1992 से दौरा शुरू करने के बाद अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इस समय टीम में 13 खिलाड़ी ऐसे हैं जो यहां 2013-14 के आखिरी दौर के दौरान खेले चुके हैं।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साउथ अफ्रीका में न्यू ईयर मनाया. 5 जनवरी से टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका से सीरीज शुरू होने वाली है. शादी के बाद विराट कोहली की ये पहली सीरीज होगी. सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें विराट कोहली और शिखर धवन भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. वहीं विराट कोहली ने अनुष्का के संग जमकर शॉपिंग की. तस्वीरों में विराट अनुष्का के साथ लंच करते हुए और शॉपिंग करते देखे गए हैं. यही नहीं उन्होंने कई फैन्स के साथ फोटो भी क्लिक कराई.

Category

😹
Fun

Recommended