• 7 years ago
Winter makes your skin uneven and dry. That is why it is not enough to just keep your skin soft by applying face pack in day, for this you have to put an overnight mask too. Over Night Face Packs makes your skin Hydrate, Relax, and Refine. That's why in today's DIY video we are showing you malai made overnight masks, which will make your skin soft and glowing in the winter. Also, if you want any information related to skin, beauty and make-up, do not hesitate to comment below.

सर्दियों का सबसे ज्यादा प्रभाव आपके चेहरे पर पड़ता है। जिससे आपका चेहरा बदरंग और ड्राई हो जाता है। इसलिये सिर्फ दिन में फेस पैक लगाने सेआपकी त्वचा कोमल बनी रहें ये काफी नहीं है, इसके लिए आपको ओवर नाइट मास्क भी लगाना होगा । ओवर नाइट फेसपैक आपकी स्किन को हाइड्रेट ,रिलेक्स, रिजुविनेट और रिफाइन करता है । इसलिए आज के इस डीआईवाई वीडियो में हम मलाई से बने ओवर नाइट मास्क के बारें में बता रहे हैं , जो सर्दियों में आपकी स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनायेगा । साथ ही आपको स्किन, ब्यूटी और मेकअप से संबंधीत कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे कमेेंट कर के जरूर बताऐं

Recommended