Asian Hospital ने Pregnant women की मौत के बाद थमाया 18 lakh का bill । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Another hospital's absurdity has emerged. In cases of negligence in treatment by private hospitals and then the issue of giving heavy bills is not taking the name of stopping. First such case has been reported in Gurgaon's Fortis Hospital and now Faridabad Asian Hospital. A pregnant woman was edited here on fever The treatment of the woman lasted 22 days and then she died. Not only that, the baby who was born in her womb could not even save the 7-month pregnant baby. After the death, a bill of Rs 18 lakh was paid to the family on behalf of the hospital.

एक और अस्पताल की बेहुदगी सामने आई है। प्राइवेट अस्‍पतालों द्वारा इलाज में लापरवाही और फिर भारी-भरकम बिल थमा देने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले गुड़गांव का फोर्टिस हॉस्‍पिटल और अब फरीदाबाद एशियन हॉस्‍पिटल में ऐसा ही मामला सामने आया है। एक गर्भवती महिला को बुखार होने पर यहां एडमिट कराया गया था। महिला का इलाज 22 दिनों तक चला और फिर उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं उसके गर्भ में पल रहे शिशु जो कि 7 माह की प्रेगनेट बच्चे को भी नहीं बचाया जा सका। मौत के बाद अस्‍पताल की तरफ से परिजनों को 18 लाख रुपए का बिल थमा दिया गया।

Recommended