Bihar में Nandan Kanan Express दुर्घटनाग्रस्त होने से बची। वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
A train escaped from Bihar crashing in Bihar. A train accident in Bihar's Gaya district was stopped. On receiving the information of the accident, there has been an atmosphere of aggravation between the passengers in the train. Actually, the Nandan Kanan Express was located near the Kitha station located in the Mughalsarai railway section, and the driver, after getting the red signal, pushed the train forward. After this, there was a panic in the station along with the passengers sitting in the train. However, as soon as the information was received, the driver suddenly stopped and stopped the train at the end of the station. It saved children and children from the train crash Otherwise, there might be a big train accident.


बिहार में एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। बिहार के गया जिले में एक ट्रेन हादसा होते होते रुक गया । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है । दरअसल, गया मुगलसराय रेल खंड स्थित कष्ठा स्टेशन के पास नंदन कानन एक्सप्रेस लगी हुई थी तभी लाल सिग्नल मिलने के बावजूद ड्राइवर ने ट्रेन को आगे बढ़ा दिया। इसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों के साथ-साथ स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लेकर स्टेशन के अंतिम छोर पर ट्रेन को रोका। इससे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। नहीं तो एक बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता है।

Recommended