• 7 years ago
Saree is the most beautiful Indian attire, loved by almost every lady. But not everybody is master in the art of wearing Saree comfortably. Also, it is quite important to select the saree to wear by keeping the occasion in mind. Although Saree is apt for any occasion but choosing the right design and style according to the occasion is a must. So we are discussing some effective tips on how to select Saree for any particular occasion. Watch the video to have some amazing Saree wearing tips.

साड़ी एक ऐसा परिधान है जिसे आप किसी भी मौके पर पहनें आप स्टाइलिश ही नज़र आएँगी। साड़ियों कि सबसे अच्छी बात ये है कि यह हर तरह कि बॉडी टाइप पर जंचती है। पर अगर साड़ी पहनते वक्त आपका चुनाव गलत होगा तो आपका लुक फीका नज़र आने लगेगा। इसीलिए ये ज़रूरी है की आप इस बात का खास ख्याल रखें कि किस मौके पर आपको किस तरह कि साड़ी पहननी है.अगर आप साडिय़ां पहनने की शौकीन हैं तो बस इन्हें चुनते समय ओकेजन का ध्यान ज़रूर रखें. मौके के मुताबिक फैब्रिक और पैटर्न चुने जाएं तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।

Recommended