• 7 years ago
In an act of utmost bewilderment, an old man has been surviving by gulping ‘soil’ since decades in Babupur, a remote village of Jharkhand’s Sahibganj. 100-year-old Karu Paswan began eating soil, when he was just 11-year-old. Gradually, it became his daily routine and astonishingly, he remains perfectly fit! Initially, old man began eating soil amid poor economic and family conditions but now, he remains addicted to his habit. Watch this video for more details.

आम इंसान को एक वक्त का खाना न मिले को तो उसकी जान पर बन आती है, लेकिन यह बुजुर्ग 89 साल से मिट्टी खाकर जिंदा है। खबर झारखंड के साहेबगंज के 100 वर्षीय करू पासवान का दावा है कि जब वह 11 वर्ष के थे तब से मिट्टी खा रहे हैं। बुज़ुर्ग की मानें तो गरीबी के चलते उन्होंने मिट्टी खाना शुरू किया था, जो कि बाद में उनकी आदत में शुमार हो गया। करू कहते हैं कि अब वह मिट्टी खाए बिना जिंदा नहीं रह सकते हैं। बुज़ुर्ग अपनी भूख मिटाने के लिए मिट्टी की अच्छी खासी डाइट लेते हैं। करू का दावा है कि वह रोजाना तकरीबन एक किलो मिट्टी खा लेते हैं।पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Category

🗞
News

Recommended