• 7 years ago
There are two rape incidents in Kullu. The first incident is that a minor girl raped by her cousin. A 16-year-old minor girl was in her village farm. At the same time his cousin came there and raped him. The girl told the whole incident to her parents. The girl was taken to the women police station but after seeing the condition of her, the police was taken to the hospital. Watch this video for more details.

कुल्लू में दो रेप की घटना को लेकर गांव में सनसनी फेल गई। पहली घटना यह है की एक नाबालिग लड़की के साथ उसी के चचेरे भाई ने बलात्कार किया। 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने गांव के खेत में थी। उसी समय उसका चचेरा भाई वहां आया और उसके साथ रेप किया। लड़की ने पूरे घटना अपने माता-पिता को बताई। लड़की को महिला थाना पहुंचाया गया पर उस की हालत देख कर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया गया। महिला थाना प्रभारी ओमा ठाकुर ने नाबालिग लड़की के बयान दर्ज किए गए। अब आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Category

🗞
News

Recommended