Union Budget 2018: वित्त मंत्री अरुण जेटली अपना 5वां बजट पेश करेंगे

  • 6 years ago
वित्तमंत्री अरुण जेटली आज संसद में देश का आम बजट पेश करेंगे. सुबह 11 बजे बजट पेश किया जाएगा. वित्तमंत्री जेटली वर्तमान मोदी सरकार का पांचवां और अंतिम पूर्ण बजट पेश करेंगे. बजट पेश करने से पहले जेटली सुबह साढ़े आठ बजे अपने घर से वित्त मंत्रालय के लिए निकलेंगे. वित्तमंत्री बजट की पहली कॉपी के साथ फोटो शूट कराएंगे. फिर राष्ट्रपति भवन में महामहिम को बजट की पहली कॉपी सौपेंगे. वित्त मंत्री जेटली बजट ब्रीफकेस के साथ सुबह दस बजे संसद भवन पहुंचेंगे और कैबिनेट मंत्रियों को बजट की कॉपी देंगे. पहले रेल बजट के तहत घोषणाएं और बजट आवंटन का एलान होगा. इसके बाद वित्तमंत्री आम बजट पेश करेंगे. इस बार के बजट में वित्तमंत्री अरुण जेटली इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाकर तीन लाख रुपए कर सकते हैं. इसके अलावा बजट में आम जनता के लिए कौन से बड़े ऐलान हो सकते हैं. व्यापारियों और किसानों को क्या मिलेगा.

Recommended