• 7 years ago
Son chained and caged in room by father in Hapur

हापुड़। यह मामला सिटी कोतवाली इलाके के पीरबाउद्दीन का है जहां निजाम ने अपने 10 साल के बेटे को इसलिए डेढ़ माह से जंजीरो में जकड़ कर कमरे में बंद किये था क्योंकि वह खेलने के लिए अपनी नानी के घर चला जाया करता था और वहां से खेलते वक्त गधों को देखने लग जाया करता था।

बस यही बात नाजिम के पिता को बुरी लगी और उसने अपने बेटे नाजिम को जंजीरों में बांध दिया। पिता ने बताया कि वह अपने बेटे को सिर्फ इसलिए बांधकर रखता था क्योंकि उसका बेटा खेलने के लिए घर से भाग जाया करता था। जब इस बारे में मासूम बच्चे से बात की तो उसका कहना था कि वह खेलने के लिए भाग जाता था और इसी बात को लेकर उसके पिता ने उसको जंजीरो में जकड़ कर कमरे में बंद कर दिया। उसको जंजीरो से मुक्त कराया गया है।

Category

🗞
News

Recommended