योगी का खौफ: यूपी पुलिस के ताबड़तोड़ एनकाउंटर्स से डरकर हिस्ट्रीशीटरों ने खोल ली पंचर की दुकानें

  • 6 years ago
meerut due to fear of up police encounters criminals open puncture shops in Uttar pradesh.

प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से अपराधियों के खात्मे के लिए लगातार एनकाउंटर्स किए जा रहे हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि एनकाउंटर्स के खौफ से कई अपराधियों ने पुलिस स्टेशन जाकर अपनी जान को लेकर रहम की भीख मांगी तो कुछ बहुत दूर निकल गए। खाकी के खौफ का एक नया मामला मेरठ में सामने आया है जिसमें पुराने अपराधियों ने गुंडई, रंगदारी और ऐसे ही तमाम कई गलत काम छोड़कर सब्जियों का ठेला, कबाड़ी की दुकान लगाना शुरू कर दिया है। खाकी के खौफ का ये नजारा दिखा मेरठ जिले में जहां अपने क्षेत्र के हिस्टीशीटर इमरान ने यूपी पुलिस के ताबड़तोड़ एनकाउंटर से डरकर जुर्म की दुनिया से तौबा कर ली और कबाड़ी की दुकान चला रहा है। ऐसे ही कहानी हिस्ट्रीशीटर अकील की भी है। एक वक्त में जिसके नाम से लोगों के मन में दहशत भर जाया करती थी आज वह पुलिस के एनकाउंटर्स से इतना खौफज़दा है कि उसने सारे पुराने गलत काम छोड़कर पंचर की दुकान खोल ली है।

Recommended