• 7 years ago
Dulhan Vidayi on helicopter in Kannauj

कन्नौज। उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के एक छोटा सा कस्बा सौरिख के ग्राम नगला विशुना डडौना में दूल्हा हेलीकाप्टर लेकर दुल्हन को लेने आया। नगला विशुना डडौना निवासी गरीब किसान शिशुपाल सिंह यादव ने अपनी एकलौती पुत्री नीलम की शादी मैनपुरी जिले के ग्राम बोझा आल्हा निवासी पीडब्लूडी के इंजीनियर दीपेश कुमार यादव के साथ तय की थी। दीपेश और नीलम शादी तय होने से पहले से एक-दूसरे को जानते थे।

9 मार्च 2018 को शादी की रस्म अदा होने के बाद दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से होता देख गांव वाले काफी खुश हुए। इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने बताया कि वर-वधू की इच्छा को लेकर एक लाख 80 हजार रुपये खर्च कर हेलीकॉप्टर मंगाया।

इस विवाह के बाद दुल्हन की विदाई को हमेशा यादगार बनाने की कोशिश के कारण यह व्यापक इंतजाम किया गया। अपनी शादी में वह अपनी बारात हेलीकाप्टर से लाकर विदाई करके दुल्हन को हेलीकाप्टर से ले गया जो शायद इस छोटे से गांव में कभी संभव नहीं था।

Category

🗞
News

Recommended