• 7 years ago
Navaratri is the most auspicious celebration concerning Devi Maa. Navratri celebrated 2 times in a year, one is Chaitra Navratri and Second one is Sharda Navrtari. There are few tasks that are prohibited during this period. One of it is making phyiscal relation between Husband and Wife. Watch the video to find out why it is suggested not to make physical relation during Navratri. Watch the video to know more.

चैत्र नवरात्रि का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है और इसे सबसे पवित्र पर्व के रूप में जाता है। नवरात्रि का ये पर्व साल में दो बार मनाया जाता है, एक- चैत्र नवरात्रि के रूप में और दूसरा- शारदा नवरात्रि के रूप में । नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। श्रद्धालु माँ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखकर मां दुर्गा की उपासना करते हैं। ऐसे में इन पवित्र दिनों में कुछ कार्य निषेध बताये गए हैं. जिनमे से एक है शारीरिक सम्बन्ध। आइये जाने नवरात्रि में आखिर क्यों पति पत्नी के बीच शारीरिक सम्बन्ध की मनाही की गयी है। साथ ही कुछ ऐसे कार्यो के बारे में भी जानेंगे जो नवरात्र में पूरी तरह निषेध है। इतना ही नहीं ऐसा भी कहा गया है कि नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा अलग-अलग रूप में भक्तों को दर्शन देती हैं।

Recommended