• 7 years ago
Red colour is supposed to be the colour of Lord Hanuman. We should try to use a lot of red colour for worshipping Hanmana. On this Hanuman Jayanti we are telling you about some way in which you can use 'Laal Chandan' to make god happy.




लाल रंग का हनुमानजी से विशेष संबंध है। मंगलवार को हनुमानजी का जन्म हुआ था और यह दिन मंगल ग्रह का है जिसका रंग लाल है। लाल चंदन में भी मंगल का वास माना गया है और यह हनुमान जी को प्रिय है। इसलिए हनुमान जयंती के विशेष दिन पर लाल चंदन का प्रयोग करके धन-संपदा प्राप्त की जा सकती है। मालूम हो कि 31 मार्च को हनुमान जयंती है।

Recommended