• 6 years ago
सलमान खान की जमानत पर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच जज रवींद्र जोशी से मिलने CJM देव कुमार खत्री पहुंचे हैं. देव कुमार खत्री ने ही सलमान को 5 साल की सजा सुनाई है. आज जज रवींद्र जोशी को सलमान की जमानत पर फैसला देना था लेकिन उससे पहले ही जज जोशी का तबादला हो चुका है. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि सलमान की जमानत का क्या होगा. क्या जज जोशी जमानत देंगे या कोई और जज मामले पर फैसला सुनाएगा. सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल में दो दिनों से बंद हैं. अगर आज सलमान की जमानत पर फैसला नहीं हुआ तो रविवार रात तक उन्हें जेल में ही रहना होगा.

Recommended