Commonwealth Games 2018: Rakesh Babu and Irfan Kolothum Suspended | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Indian athletes Rakesh Babu and Irfan Kolothum Thodi are being sent home from the Gold Coast Commonwealth Games after a needle was found in a cup in their bedroom at the Athletes' Village, the Commonwealth Games Federation. Triple jumper Babu, race walker Thodi and three Indian team officials had appeared before a CGF hearing . CGF President Louise Martin told reporters. "The testimony of the athletes ... are both unreliable and evasive. "Rakesh Babu and Irfan Kolothum Thodi are in breach of the 'no-needles' policy.

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स से भारत के लिए बुरी खबर आई है. 'नो नीडल पॉलिसी' का उल्लंघन करने पर भारत के दो एथलीट्स राकेश बाबू और केटी इरफान को खेल गांव से बाहर कर दिया गया है. दोनों एथलीट्स को भारत वापस भेज दिया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स जैसी खेल प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों और एथलीट्स को किसी भी तरह की मेडिसीन या पेनकिलर के इस्तेमाल की मनाही है. भारत के ट्रिपल जम्पर राकेश बाबू और रेस वॉकर केटी इरफान को सीरिंज मामले में दोषी पाया गया है.

Recommended