स्मृति ईरानी को दलित की बेटी ने अमेठी में घेरा, वीडियो में देखिए

  • 6 years ago
Daughter of dalit met with Smriti Irani in Amethi

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी कोतवाली अंतर्गत रायपुर फुलवारी दलित बस्ती घोषित है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां पर बारात घर की सौगात देते हुए उद्घाटन किया। इस बीच दलित समुदाय की पीड़ित बेटी ने स्मृति ईरानी को बताया कि बीजेपी नेता राजेश मसाला की शह पर प्रशासन ने उनकी ज़मीन और शौचालय को उजाड़ दिया है जबकि ये हमारी पुशतैनी ज़मीन है, लेकिन इस पर खड़ी इमारत और शौचालय गिराने की नोटिस जारी की गई है। इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आश्वासन दिया कि उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

वहीं पीड़िता ने कहा कि बारात घर न बने, हमें स्वीकार है, हमारे लिये शौचालय ज्यादा जरूरी है। यहां पर जब बस्ती बन जायेगी तो हम शौच के लिये बाहर तो जायेगें नहीं। पीड़िता ने केंद्रीय मंत्री के अमेठी में विकास के दावों की पोल खोलते हुए कहा हम लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता, इस एरिये में विकास हुआ ही नहीं। पानी ढोकर लाना पड़ता है, लड़कियां खेत में काम करती हैं तो अपनी पढ़ाई का खर्च उठाती हैं।

Category

🗞
News

Recommended