क्या कांग्रेस ने जानबूझकर देश के बहुसंख्यक हिंदू समाज को किया बदनाम?

  • 6 years ago
प्रश्नकाल यानी वो सवाल जिसका पूछा जाना बेहद जरूरी है । और आज का सवाल है हिंदू आतंकवाद को लेकर । 11 साल बाद ये थ्योरी आज तब पूरी तरह फ्लॉप हो गई जब मक्का मस्जिद केस में असीमानंद सहित मामले के 5 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया । बाकी आरोपी पहले से ही सलाखों से बाहर हैं । इस फैसले को सुनाने वाले जज के. रविन्द्र रेड्डी ने फैसला सुनाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया । वजह निजी बताई है । लेकिन शायद वजह वो नहीं जो बताई जा रही...इसके चासेंस ज्यादा हैं । ये तमाम बातें एक तरफ हैं...दूसरी तरफ वो ऑफिसर है...जो यूपीए सरकार में अंडर सेक्रेट्री जैसे अहम पद पर था । जो खुलेआम कह रहे हैं कि भगवा आतंक नाम की कोई बात थी ही नहीं । ये सबकुछ मनगढंत था । जानबूझकर कांग्रेस सरकार में ये थ्योरी गढ़ी गई । अब सवाल इसी पर है क्या कांग्रेस ने जानबूझकर देश के बहुसंख्यक हिंदू समाज को बदनाम किया । हिंदू धर्म को बदनाम किया गया या जांच एजेंसियां अब घालमेल कर रही हैं ।

Category

🗞
News

Recommended