• 6 years ago
भगवान श्री राम ने क्यूं की थी एक “शूद्र” की हत्या | Amazing Facts
दोस्तों, भगवान श्री राम जी के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं और यह भी जानते ही होंगे कि उन्होंने कभी भी अपने जीवन में कोई अधर्म का कार्य या अमर्यादित कार्य नहीं किया था. इसी कारण उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम कहा जाता है. परंतु एक बार भगवान श्रीराम ने अपने राज्य की एक शुद्र की हत्या कर दी थी. धर्मात्मा श्री राम ऐसा करने पर क्यों? और किसलिए विवश हो गए थे? चलिए इस कहानी को हम अपने इस आर्टिकल (भगवान श्री राम ने क्यूं की थी एक “शूद्र” की हत्या ?) में जानते हैं

Recommended