• 6 years ago
क्या इस दिवाली जलाएंगे पटाखे | Will this Diwali burn fireworks | Amazing Facts
दिल्ली-एनसीआर में इस बार दिवाली पर पटाखों की बिक्री नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में दिवाली पर होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए ये फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि कुछ शर्तों के साथ पटाखों की बिक्री एक नवंबर, 2017 यानी दिवाली बीत जाने के बाद फिर से की जा सकेगी. लेकिन, आपकी दिवाली पटाखों के बिना फीक़ी न रह जाए बाज़ार ने इसका भी इंतज़ाम कर रखा है. बाज़ार में अचानक से चीनी ई-पटाखों की मांग काफ़ी बढ़ गई है

Recommended