• 6 years ago
A young girl gang raped by known persons in Hardoi

हरदोई। यूपी में हरदोई में बघौली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का आरोप है कि वह अपने गांव जाने के लिए बघौली चौराहे पर मौजूद थी और किसी वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक कार उसके पास आकर रुकी जिसमें उसके पति सुधीर पुत्र केसनपाल निवासी तपनौर थाना माधौगंज के साथ उसके ही परिचित रूप सिंह व विजय मौजूद थे। इन लोगों ने उसको घर छोड़ने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया।

युवती का आरोप है कि लखनऊ मार्ग पर बघौली थाना क्षेत्र में ही लोधी पेट्रोल पम्प के पास उसके साथ सभी ने सामूहिक रेप किया और उसको जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी से नीचे फेंक दिया। मामले की सूचना युवती ने पुलिस को दी। पुलिस ने गैंगरेप, हरिजन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।

Category

🗞
News

Recommended