• 7 years ago
Death video of groom during ritual of marriage on Lakhimpur Khiri

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे की मौत हो गई। द्वारचार की रस्म के वक्त नशे में धुत दूल्हे के रिश्तेदार के हाथ में रखी पिस्टल चल गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पिस्टल में गोली लोड करते समय फायर हो गया और गोली सीधे दूल्हे को जा लगी। पलभर में शादी की खुशियों की जगह वहां मातम पसर गया, बाराती भाग खड़े हुए।

शादी के दौरान हुए इस हादसे का वीडियो वायरल हो गया। इलाके के नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव रामपुर में सीतापुर इलाके के हाजीपुर से बारात आई थी। रवींद्र वर्मा की बेटी की शादी सुनील वर्मा से हो रही थी। द्वारचार की रस्म के दौरान दूल्हा पूजा पर बैठा था। सामने खड़े रिश्तेदार ने पिस्टल निकाली और गोली फायर हो गई जो सीधे दूल्हे को सीने में जा लगी। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते, दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई।

Category

🗞
News

Recommended