• 6 years ago
Police woman beaten by a man in Raebareli
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला अस्पताल में एक शव का पंचनामा करने गई सदर कोतवाली की एक महिला दारोगा की सरेआम पिटाई की गई। महिला दारोगा दो पक्षों में हो रही मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंची थी, तभी बीच एक पक्ष के युवक ने महिला दरोगा पर हमला बोल दिया। इस मामले को देखते ही किसी ने कोतवाली में 100 नंबर डायल करके पुलिस को सूचना दे दी और कोतवाली से फोर्स आ जाने के बाद उस युवक को पुलिस कोतवाली उठा ले गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपी संदीप का कहना है कि हमारी नवविवाहित बहन की मौत को लेकर मैं अपने बहनोई से झगड़ा कर रहा था। बताते हैं कि संदीप की बहन कविता (21) की शादी बीती 19 फरवरी को शिवकेश के साथ हुई थी। रविवार को कविता संदिग्ध हालात में अपनी ससुराल में जल गई। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवारीजन ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। इसी को लेकर बात इतनी बढ़ी कि संदीप ने अस्पताल में ही अपने बहनोई की पिटाई शुरू कर दी जिसे रोकने के लिए दारोगा रेखा दुबे पहुंची थी।

Category

🗞
News

Recommended