भयंकर कुदरती आफत से कांपा भारत, तूफान ने 100 लोगों की ली जान

  • 6 years ago
देश भर में आए कुदरती आफत से मची तबाही की। कल सात राज्यों में तूफान और बवंडर ने भारी तबाही मचाई। कई जगहों पर तेज तूफान के साथ जबर्दस्त बारिश भी हुई। उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आंधी-तूफान के चलते जान-माल का भारी नुकसान हुआ। तूफान की वजह से मरने वालों की तादाद 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है। न सिर्फ इंसान बल्कि पशुओं की भी बड़े पैमाने पर जान गई है। कई मकान जमींदोज हो गए और मलबे में लोग और मवेशी दब गए। सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ी है जिनकी फसलें तबाह हो गईं। भारी संख्या में पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गए। बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए। तूफान की सबसे ज्यादा तबाही उत्तर प्रदेश में दिखी जहां 73 लोगों की मौत हो गई जबकि 47 घायल बताए जा रहे हैं, वहीं 160 मवेशियों की जान भी गई है। यूपी का सबसे प्रभावित जिला आगरा रहा जहां तूफान की चपेट में आने से 43 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हैं। बिजनौर में 3 और सहारनपुर में 2 लोगों की जान गई है। यूपी के 19 जिले आंधी-तूफान से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। यूपी की तरह राजस्थान में भी तूफान ने भारी तबाही मचाई। यहां आंधी-तूफान की चपेट में आने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घायल हैं। राजस्थान में सबसे ज्यादा तबाही भरतपुर में मची है जहां 10 से ज्यादा लोगों की जान तूफान ने ले ली। धौलपुर और अलवर में दो-दो लोगों की मौत की खबर है। बीकानेर में तो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चले बवंडर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई कच्चे मकानों की छतें उड़ गईं। राजस्थान में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों तक तेज हवाएं और धूल भरी आंधियां चलेंगी। मौसम विभाग ने भरतपुर, धौलपुर, अलवर, सवाई माधोपुर,जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, बीकानेर के लिए एडवाइजरी जारी की है।



For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia

Recommended